नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9999999999 , +91 99999999999 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तीर्थक्षेत्र अम्बाला में  गंगा दशहरा दीपोत्सव 16 जून को उत्साह से मना – जनता टाइम्स न्यूज

तीर्थक्षेत्र अम्बाला में  गंगा दशहरा दीपोत्सव 16 जून को उत्साह से मना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तीर्थक्षेत्र अम्बाला में गंगा दशहरा दीपोत्सव 16 जून को उत्साह से मना

रामटेक: तीर्थक्षेत्र अम्बाला रामटेक में

भारतीय जन सेवा मंडल, अंबाला के ब्राह्मण वृंद और रामटेक के लोगों के सहयोग से 16 जून को शाम गंगा दशहरा दीपोत्सव उत्साह से मनाया गया। इसमे हजारों श्रद्धालुओं भाग लिया। अगस्ति ऋषि आश्रम से ज्योत जलाकर गढ़मंदिर, पापदुपेश्वर वार्ड, शास्त्री वार्ड, गांधी चौक से अंबाला पहुंची। शाम पांच बजे से ब्राह्मण वृंद स्त्रोत के पाठ के साथ गंगा दशहरा उत्सव शुरू हुआ। शाम 7 बजे महाआरती के बाद अंबाला तलाब के मध्य में ज्योत का विसर्जन हुआ। इसके साथ हजारों दीपक तालाब में श्रद्धालुओं द्वारा प्रवाहीत किये गये। इस समय तलाब के मध्य में भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ।

गंगा दशहरा उत्सव की शुरुआत कई साल पहले संत गोपाल बाबा ने की थी। गोपाल बाबा के निधन के बाद अब यह परंपरा भारतीय जनसेवा मंडल रामटेक, अंबाला ब्राह्मण वृंद और रामटेक के लोगों के सहयोग से जारी है। अम्बाला तीर्थक्षेत्र विदर्भ की काशी के नाम से प्रसिद्ध है।

 

इस समय अथिति के तौर कैलास पुरी महाराज, विष्णु गिरी महाराज, लोटांगण महाराज, विधायक आशिष जैसवाल, भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रपाल चौकसे, पूर्व विधायक व सचिव डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, कैलाशपूरी महाराज, शिवानंद पूरी, संध्याताई चौकसे, ह. भ. रामभाऊ लोटांगण महाराज , डॉ राजेश ठाकरे, कुसुमताई किमतकर, राजीव त्रिपाठी, चंद्रकांत ठक्कर, नत्थु घरजाडे, रुषिकेश किंमतकर, विनायक डांगरे, बालचंद खोड़े, शंकरराव चामलाटे सहित आदि उपस्थित थे।

 

प्रमुख अतिथी ने कहा कि दिवंगत संत गोपाल बाबाने चालू किया उपक्रम जनसेवा मंडल जनता की सहयोग से चला रहा है, यह गौरव की बात है।

 

. टायर के ट्यूबपर प्लायवूड रखकर उसपर ज्योती लगाकर नाव (बोट) के सहाय्यता से तलाव के मध्य भाग में ले गये। इस समय नयनरम्य दृश्य लोगो ने देखा. सम्पूर्ण अम्बाला तलाव ज्योति से जगमगा. आतिशबाजी की गई. महाप्रसाद से कार्यक्रम समापन हुआ. कार्यक्रम की प्रस्तावना ऋषिकेश किंमतकर, संचालन मोहन कोठेकर ने किया.

कार्यक्रम सफलता के लिए सृष्टीसौंदर्य परिवार रामटेक, सुमित कोठारी, रितेश चौकसे, बालचंद खोडे, राहुल कोठेकर, सुशील पडोळे, कन्हया दमाहे, अजय खेडकरकर, राजेश किंमतकर, धर्मेश नागपुरे,शुभम बिसमोगरे, रविन्द्र बावनकुले, रवि मथुरे, सोमेश तिवारी, रोहित चोले,वेदप्रकाश मुकदम,प्रथमेश किमतकर व मित्र परिवार, आनंद खंते, अमोल मटकर,प्रशांत धनकर,अजय खेड़गरकर, सागर गावंडे सहित

आदीं ने प्रयास किये

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

You May Have Missed