नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9999999999 , +91 99999999999 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , रामटेक में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों, एवम समाज गौरव का सन्मान से नवाजा गया – जनता टाइम्स न्यूज

रामटेक में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों, एवम समाज गौरव का सन्मान से नवाजा गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रामटेक में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों, एवम समाज गौरव का सन्मान से नवाजा

राजू कापसे / विदर्भ प्रमुख प्रतिनिधी

रामटेक : रामटेक में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों,एवम समाज गौरव का सन्मान किया गया यह कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण उद्घाटक:- सन्माननीय श्री. डाॅ.परशुराम खुणे पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त भारत सरकार
सन्माननीय श्री विजय हटवार राष्ट्रीय अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा व मा.सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार व मा.उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा यांचा नेत्रुवात 9(नव वर्षा) वर्षो से नमो नमो मोर्चा एन एन एम बी फाउंडेशन यांच्या अंतर्गत बेटी बचाव बेटी पढाव एवम पत्रकार संघ रामटेक सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए
आनंदी हॉल रामटेक में 10 वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उतीर्ण मेधावी उत्तीर्ण छात्र, उत्कृष्ट खिलाडी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, शिक्षक और पत्रकार का शाल, श्रीफल देकर गौरव किया गया.
इस अवसर पर नमो नमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार ने कहा कि रामटेक क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


इस कार्यक्रम में 551से अधिक छात्रो को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमात्मा एक आनंद धाम के संस्थापक लक्ष्मणराव बाबूजी मेहर ने की। इस समय नगरपालिका उपायुक्त संघमित्रा ढोके, नमो नमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री. हेमंत नागपुरे सौ. शीला हटवार, कन्हान नगर अध्यक्ष सौ. करूना ताई अष्टनकर , श्री.अजय वीरकर प्रदेश अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा भा. कार्यकारीअध्यक्ष श्री निलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री नितेश कुंभार मा. जि.प. सभापति छाया दसारे, आत्माराम दसारे, सरपंच सतीश दमाहे, नानाभाऊ उराडे, राजेंद्र बावनकुले, रमाकांत कुंभलकर, मुनि महाराज, सति अनुसया पारडसिंगा तहसीलदार श्री.रमेश कोलापे सहित एवं अन्य लोग बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कंचनमाला माकाडे एवं अजय खेड़गड़कर ने किया.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now