वैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर 43 वीं शोभा यात्रा में 36 झांकियों का प्रदर्शन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रामटेक दिनांक 15.11.24
वैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर 43 वीं शोभा यात्रा में 36 झांकियों का प्रदर्शन
कैप्शन फोटो: झांकियो का प्रदर्शन करते फोटो
रामटेक: वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर 14 नवंबर को शाम 43 वीं शोभायात्रा में 36 झांकियो ने बेहतर प्रदर्शन किये। 20 से अधिक प्रवेशद्वार लगाये गए थे।रास्ते पर सुंदर रंगोंलीया निकाली गयी थी। 100 से अधिक धवनीप्रक्षेपन लगाये गये थे। झांकियो, प्रवेशद्वार व रंगलियो को 4 लाख 25 हजार के पुरस्कार बाटे गये।
शाम 5 बजे अठराभुजा गणेश मंदिर से पूजा कर यात्रा कालंका मंदिर, शास्त्री चौक, थानेदार बंगला, पुलिस थाना, आंबेडकर चौक, बस स्टैंड से गांधी चौक, लंबे हनुमान होते हुए राष्ट्रीय आदर्श विद्यालय के पास नगर परिषद मैदान में समापन हुआ।
अगस्ति आश्रम के संत एवं भारतीय जनसेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष गोपालदास बाबा ने प्रथम शोभायात्रा की सुरुआत की थी। इस समय मंच पर भारतीय जन सेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रपाल चौकसे, महासचिव व पूर्व विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, विधायक आशीष जायसवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकांत ठक्कर, सहसचिव सुभाष बघेले, सदस्य धनराज कठोके, अशोक पटेल, नत्थू घरजाले, शंकरराव चामलाटे, विनायक डांगरे, ऋषिकेश, किमतकर, नाना उराडे, बबलू तिवारी,सहित आदि उपस्तित थे। कार्यक्रम सफलता के लिए नगर परिषद रामटेक, राजस्व विभाग, एमएसईबी, अड. संजीव खंडेलवाल, अनिल भोरसले, अविनाश मुकदम, लल्ला जैन, राहुल ठाकुर, बाला खुलकुटे, रवी मथुरे, रितेश चौकसे, सोमेश तिवारी, करीम मालाधारी, उमेश पटले, रजत गजभिये,मारोती ठाकरे, गोपाल कस, बालचंद खोड़े सहित विविध समिति ने शोभायात्रा सफलता के लिए प्रयास किये । डीवायएसपी रमेश बरकते, थानेदार आसाराम शेटे के मार्गदर्शन में कड़ा बंदोबस्त किया गया।
ग्रुप एक में 8 ट्रक झांकी के लिए प्रत्येकी 21000 रुपए,
ग्रुप दो में 12 ट्रैक्टर झांकी के लिए प्रत्येकी 11000 रुपये,
ग्रुप तीन में 9 पैदल झांकियों के लिए प्रतेकी 6500 रुपए और अन्य झांकी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। झांकियो का निरीक्षण किट्स के प्राचार्य डॉ अविनाश श्रीखंडे, सुर्यलक्ष्मी कॉटन मिल के उपाध्यक्ष बी. एन. थोरात ने किया। स्वागत द्वार का निरीक्षण डॉ. रामचंद्र जोशी व डॉ. ललिता चंद्राते ने किया। शोभा यात्रा का संचालन प्रथमेश कीमतकर, दामिनी जोशी, डॉ. जगदीश गुजरकर व अनिल वाघमारे ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space